आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को राहत नहीं मिल रही है और अब भाजपा नेताओं ने चिदंबरम के नार्को टेस्ट की मांग की है। तो वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने अपनी सफाई भी दी है।
भाजपा सांसद ने की मांग
बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट कर लिखा कि मुझे लगता है कि अगर सीबीआई द्वारा पूछताछ के दौरान चिदंबरम कुछ नहीं बताते हैं तो उसके बाद सीबीआई को पीसी के नार्को टेस्ट के लिए कहना चाहिए।
नार्को टेस्ट पर कांग्रेस का बयान
वहीं कांग्रेस ने कहा कि चिदंबरम ने देश की सेवा की हम चाहते हैं उसका नार्को टेस्ट करा कर सच्चाई का पता लगाना चाहिए। वहीं उससे पहले कार्ति चिदंबरम के नार्को टेस्ट के लिए भी सीबीआई ने मांग की थी।
बीते सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को 30 अगस्त तक के लिए 4 दिन की रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट में सीबीआई ने मांग की थी कि वो चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है।
हिरासत बढ़ाने पर तर्क
सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि जांच अधिकारी जांच कर रहे हैं जिसे उसे कानून के दायरे में रखना है। मेरा मानना है कि आरोपी चिदंबरम की आगे की पुलिस हिरासत को उचित ठहराया है। इसलिए उन्हें 30 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
कोर्ट ने परिवार और वकीलों को दी ये इजाजत
वहीं दूसरी तरफ हिरासत में लिए गए चिदंबरम को कोर्ट ने छूट देते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों और वकीलों को रोजाना आधे घंटे के लिए उनसे मिलने दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी।