प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के मामले में सांसद शशि थरूर से कांग्रेस स्पष्टीकरण मांगेगी। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि मैं थरूर से बात करूंगा और उनसे बयान के बारे में पूछूंगा। फिलहाल, थरूर विदेश में हैं। थरूर के स्पष्टीकरण के आधार पर पार्टी कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद से शशि थरूर को केरल कांग्रेस का लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है। गौरतलब है कि थरूर ने पीएम मोदी के पक्ष में कांग्रेस लीडर जयराम रमेश के तारीफ वाले बयान का बचाव किया था।
जयराम रमेश ने पिछले हफ्ते एक बुक लॉन्चिंग प्रोग्राम में कहा था कि मोदी के गवर्नमेंट मॉडल में सबकुछ खराब नहीं है। थरूर ने इसी कड़ी में जयराम रमेश के बयान का बचाव करते हुए सवाल किया था कि वो कांग्रेस के मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य हैं, तो क्या उन्हें इसके लिए सबक सिखाना चाहिए? थररू ने ट्विटर पर कहा- मोदी जब भी कुछ अच्छा कहते हैं या करते हैं तो उनकी तारीफ की जानी चाहिए, ऐसे में जब उनकी गलतियों पर हम उनकी आलोचना करेंगे, तो उसकी अहमियत बनी रहेगी।
थरूर के इस बयान का केरल कांग्रेस के नेता जमकर विरोध कर रहे हैं। केरल कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि इसमें बड़ी सीधी सी राजनीति है। हम जब छह उपचुनावों के मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐसे में मोदी की तारीफ करते हुए नहीं दिख सकते। बता दें कि केरल में अभी छह उपचुनाव होने वाले हैं, इनमें से एक थरूर के संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली वट्टीयूरकवु विधानसभा सीट भी है। यहां कांग्रेस-बीजेपी की कड़ी टक्कर है।