भारतीय मूल के एक बड़े होटल कारोबारी दिनेश चावला को अमेरिका में टेनेसी हवाईअड्डे से सामान चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका के मिसिसिपी में चावला के 17 होटल हैं। आपको बता दें कि चावला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के साथ साझेदारी कर नए होटल खोलने कोशिश भी की थी। ट्रंप के साथ उनकी पुरानी साझेदारी इस साल शुरू में खत्म हो गई। मिसिसिपी के क्लीवलैंड निवासी दिनेश चावला को गुरुवार को मेम्फिस हवाईअड्डे से चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के रिकॉर्ड के अनुसार चावला को 18 अगस्त को एक ‘सूटकेस’ अपने वाहन में रखते देखा गया और इसके बाद वह विमान में सवार होने के लिए हवाईअड्डे के अंदर लौट आये। पुलिस ने बाद में चावला के वाहन से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि चावला ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने पहले भी चोरी करने की बात कबूली है। चावला अभी पांच हजार डॉलर की जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस मामले पर उनसे अभी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।
थ्रिल के लिए करते थे चोरी
पुलिस द्वारा पूछताछ में दिनेश चावला ने बताया कि वो थ्रिल और उत्सुकता के लिए चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि वो कई बार एयरपोर्ट पर लगेज बेल्ट से दूसरे यात्रियों का सामान ले जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दिनेश चावला के पिता वीके चावला भारत में एक शरणार्थी शिविर में पले-बढ़े थे। उसके बाद ट्रम्प की सलाह के बाद परिवार के होटल व्यवसाय की शुरुआत की। उस वक्त वो न्यूयॉर्क रियल एस्टेट डेवलपर के तौर पर काम करते थे।