Home समाचार सिंधु के ट्रेनिंग वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने कहा- मैं इसे सिर्फ...

सिंधु के ट्रेनिंग वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने कहा- मैं इसे सिर्फ देखकर ही थका महसूस कर रहा..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वर्ल्ड चैम्पियन सिंधु के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने सिंधु की तैयारियों पर आश्चर्य जताया है। आनंद ने वीडियो पर कहा, “निष्ठुर। मैं सिर्फ इसे देखकर ही थका महसूस कर रहा हूं। लेकिन वीडियो देखने के बाद कोई रहस्य नहीं रह गया कि वे क्यों वर्ल्ड चैम्पियन हैं। भारतीय खिलाड़ियों की आने वाली पूरी एक पीढ़ी उन्हें फॉलो करेगी और सबसे ऊपर पहुंचने की प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेगी।”

वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए सिंधु ने अलग से की थी ट्रेनिंग

सिंधु का जो वीडियो आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया वो हैदराबाद स्थित सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी में उनकी ट्रेनिंग का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंधु ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए इस एकेडमी में टूर्नामेंट से 45 दिन पहले तैयारी शुरू कर दी थी। बताया गया है कि गोपीचंद एकेडमी में बैडमिंटन प्रैक्टिस के बाद सिंधु रोज हैदराबाद के ट्रैफिक में 60 किमी. सफर कर के सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी जाती थीं और यहां स्ट्रेंथ ट्रेनर श्रीकांत वर्मा मदपल्ली के साथ घंटों तक ट्रेनिंग करती थीं। 

सिंधु की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री मोदी जता चुके हैं गर्व

इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद देश लौटने पर सिंधु ने कहा था कि मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। सिंधु ने रविवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को हरा दिया था। वे इस टूर्नामेंट के 42 साल के इतिहास में चैम्पियन बनने वाली पहली भारतीय बन गईं। सिंधु 2018, 2017 में रजत और 2013, 2014 में कांस्य पदक जीती थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को फाइनल के तुरंत बाद भी ट्वीट कर सिंधु को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था- आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली पीवी सिंधु ने गोल्ड जीत कर फिर भारत को गर्व महसूस कराया।