Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने कायाकल्प स्वच्छ अस्पतालों को किया पुरस्कृत…

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने कायाकल्प स्वच्छ अस्पतालों को किया पुरस्कृत…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत चयनित अस्पतालों को पुरस्कृत किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत कायाकल्प 2018-2019 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, लोक सभा सांसद श्री सुनील सोनी, महापौर श्री प्रमोद दुबे, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं श्री भूवनेश यादव, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बनसोड, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

    कायाकल्प योजना यानी स्वच्छ अस्पताल योजना में शासकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य  केंद्रों में स्वछता, संक्रमण नियंत्रण एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2015 से योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत लोक स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए मानकों के अनुरुप सेवाएं प्रदाय किए जाने वाले अस्पतालों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

    योजना के तहत अस्पतालों को 6 मानकों जिसमें अस्पताल का रख-रखाव, साफ-सफाई, वेस्ट-प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन प्रमोशन पर खरा उतरना पड़ता है। वहीं जिला चिकित्सालय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपए और द्वितीय 20 लाख रुपए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पर पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
    जिला अस्पतालों में बलौदाबाजार-भाटापारा, बीजापुर, जशपुर, कांकेर और कोरबा को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अभनपुर, बकावंड, बेरला, भानुप्रतापपुर, बिल्हा, बोड़ला, चरामा, छुईखदान, करतला, कटघोरा, कुरूद, लैलुंगा, लोहांडीगुड़ा, नगरी, नरहरपुर, पलारी, रतनपुर और विश्रामपुरी को कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरा, अड़ावाल, अड़ेंगा, अमादण्ड, अनंतपुर, बागोडार, बालंगी, बांधाबाजार, बासनवही और बसदई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को कायाकल्प प्रदान किया गया है।