Home मनोरंजन Saaho Movie Release: बड़े पर्दे पर प्रभास-श्रद्धा की ‘साहो’, टिकट 2 हजार...

Saaho Movie Release: बड़े पर्दे पर प्रभास-श्रद्धा की ‘साहो’, टिकट 2 हजार रुपये के पार


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह फिल्म ‘साहो’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में प्रभास और श्रद्धा के एक्शन सीन देखकर लोगों के अंदर फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई थी.

अब जब फिल्म सिनेमाघर में पहुंच चुकी है तो फिल्म के लिए लोगों का क्रेज कितना है वह इससे पता चलता है कि फिल्म के टिकट के रेट दो हजार रुपये के पार पहुंच गए हैं. दिल्ली में फिल्म ‘साहो’ के शोज हाउसफुल हैं और वहीं देश के कई जगहों पर लोगों को टिकट खरीदने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

फिल्म को लेकर दीवानगी इतनी है कि लोग टिकट खरीदने के लिए घंटो लाइन में लगे हुए हैं. इस बीच टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली के कुछ प्रीमियम थिएटर में फिल्म ‘साहो’ के रेट करीब 22 रुपए तक पहुंच गए हैं. वहीं हैदराबाद की बात करें तो साउथ में प्रभास को लेकर क्रेज इतना है कि उनके फैन्स सुबह छह बजे से टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए नजर आए.

बॉलीवुड डेब्यू

साउथ के सुपरस्टार प्रभास फिल्म ‘साहो’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इतना ही नहीं इस फिल्म के साथ श्रद्धा पहली बार प्रभास के साथ काम कर रही हैं. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई है. वहीं फिल्म के गानों ने भी लोगों का दिल छुआ है.