Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रिटायरमेंट के बाद स्कूल से घर जाने के लिए टीचर ने बुक...

रिटायरमेंट के बाद स्कूल से घर जाने के लिए टीचर ने बुक कराया हेलिकॉप्टर…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ के मलावली गांव निवासी वरिष्ठ अध्यापक रमेश चंद मीणा ने 31 अगस्त काे अपने रिटायरमेंट के बाद घर जाने के लिए हेलिकाॅप्टर बुक कराया। राजस्थान में यह पहला मामला है जब कोई अध्यापक अपने रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से घर जाएगा।

राजकीय उमाध्यमिक विद्यालय सौराई में सामाजिक विज्ञान के अध्यापक मीणा ने स्कूल से करीब 22 किमी दूर स्थित अपने गांव तक जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया है। उन्हें कलेक्ट्रेट सहित सभी जरूरी विभागों से अनुमति भी मिल गई है। हेलिकाॅप्टर से घर तक जाने के लिए करीब 3.70 लाख रुपए खर्च हाेंगे, जाे वे दे चुके हैं।

पत्नी को भी हेलिकॉप्टर में बिठाएंगे

हेलिकॉप्टर दिल्ली से उड़ान भरेगा और दोपहर 1 बजे सौराई स्कूल पहुंचेगा। इसके बाद मीणा इस हेलिकॉप्टर में सवार होकर अपने गांव मलावली पहुंचेंगे। मीणा ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे पत्नी को हेलिकॉप्टर में बैठाएं। इसी कारण यह कदम उठाया है। उनका एक बेटा शिक्षक और दूसरा बेटा एफसीआई में क्वालिटी इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है।