कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी का पार्टी से निलंबन वापस लिया गया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सूचना पर यह निलंबन वापस लिया गया है.
याद रहे की पार्टी विरोधी कार्य करने और पार्टी अनुशासन भंग करने के आरोप में पूर्व मंत्री एवं नागपुर के हैवीवेट नेता सतीश चतुर्वेदी को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी थी. चतुर्वेदी पर नागपुर महापालिका चुनाव की पार्टी की प्रचार सभा के दौरान प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण पर स्याही फेंकवाने के साथ ही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर विवाद पैदा करने, कांग्रेस के अधिकृत उम्मीद्वार की जगह बागी उम्मीदवारों की मदद करने और उनका प्रचार करने के साथ अन्य पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप लगे थे. इस निलंबन वापसी के बाद चतुर्वेदी को राहत मिलेगी.