Home व्यापार इतने फीसद घटी घरेलू बिक्री, मंदी की मार झेल रही मारुति सुजुकी...

इतने फीसद घटी घरेलू बिक्री, मंदी की मार झेल रही मारुति सुजुकी कंपनी..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

ऑटोमोबाइल जगत इन दिनों मंदी की मार झेल रहा है। हालत ये है कि ऑटो कंपनियों में नौकरी करने वाले करीब 3 लाख कर्मचारियों को अब तक बेरोजगार कर दिया गया है। मंदी की वजह से ही भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में 36 फीसदी घटकर 93,173 इकाई रही। बीते साल अगस्त में रही 1,45,895 इकाई की तुलना में ये काफी कम है। बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक साल-दर-साल के आधार पर बिक्री 24 फीसदी गिरकर 54,274 इकाई रही. जबकि बीते साल अगस्त में ये आंकड़ा 71,364 इकाई का था।

अगस्त में मध्यम आकार की सेडान कार श्रेणी में मारुति सियाज की बिक्री साल-दर-साल 77 फीसदी घटकर 1,596 इकाई रही। बीते साल अगस्त में कार की बिक्री 7,002 रही थी। हालांकि उपयोगित वाहनों की श्रेणी में तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, बीते महीने इस श्रेणी में 18,522 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि जुलाई में 17,971 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी बीते महीने 14 फीसदी घटकर 1,555 रही. जुलाई महीने में यह 1,805 इकाई थी।