Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कभी गुजरती थीं यहां से सैकड़ों ट्रेनें, आज पटरियों सहित पूरा स्टेशन...

कभी गुजरती थीं यहां से सैकड़ों ट्रेनें, आज पटरियों सहित पूरा स्टेशन ही हो गया चोरी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आज तक आपने चोरी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे । बताया जा रहा है कि इस जगह पर चोरों ने पूरा का पूरा रेलवे स्टेशन ही चोरी कर लिया यहां तक कि यहां पर रेलवे ट्रेक तक चोरी कर लिया गया । जी हां, ये सब झारखंड के धनबाद-झरिया-सिंदरी में हुआ है जहां पर रेलरूट पर आने वाले कई स्टेशनों पर चोरों ने रेल का ट्रैक उखाड़कर बेच दिया । कहीं रेलवे के ऑफिस में ही पोल्ट्री फार्म खोल दिया गया है ।

चौंकाने वाली बात यह है कि धनबाद-झरिया-सिंदरी रेलरूट पर कभी सैकड़ों ट्रेनें चलती थीं, लेकिन आज वहां पर कुछ भी नहीं है । इसके बाद इस रेल रूट पर आने वाले कई स्टेशनों पर लूट मच गई लेकिन इसकी परवाह न तो रेल अधिकारियों ने की और न ही सुरक्षा के लिए जवाबदेह एजेंसियों ने और देखते ही देखते धनसार, झरिया सहित कई रेलवे स्टेशनों का नामो-निशान मिट गया । जैसे की वहां पर कभी कुछ था ही नहीं ।

कई स्थानों पर तो ट्रैक के किनारे लगे खंभे, फाटक, सिग्नल लाइट्स समेत कई महंगे उपकरण और कीमती पार्ट्स तक लोग ले जा चुके है और उनको बेचा भी जा चुका है । आज यह स्टेशन परिसर खंडहर में तब्दील हो चुका है ।