Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शराब खरीदने अलमारी से पैसे निकालने गया और नोट की गड्डियां देख...

शराब खरीदने अलमारी से पैसे निकालने गया और नोट की गड्डियां देख खराब हो गई नीयत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दोस्त के घर रखी अलमारी में नोट की गड्डियां देखकर युवक की नीयत खराब हो गई और उसने 1 लाख 96 हजार रुपए नकद के साथ जेवर भी पार कर दिए। घटना 3 सितंबर दोपहर इसाई मोहल्ला पिपरिया की है। प्रकरण दर्ज करते हुए खमरिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में सीएसपी धर्मेश दीक्षित ने बताया कि इसाई मोहल्ला निवासी अनिल मोरे 3 सितंबर को दोपहर घर में आराम कर रहा था। उसकी पत्नी व बेटा रिश्तेदार के घर कांच घर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाला वीरेंद्र उर्फ रानू कुशवाहा तथा जितेंद्र उसके घर पहुंचे और शराब पार्टी शुरू हो गई। तीनों ने साथ में शराब पी और कुछ देर बाद जितेंद्र वहां से चला गया।

एक पौवा और ले आओ

सीएसपी दीक्षित ने बताया कि जितेंद्र के चले जाने के बाद अनिल मोरे ने रानू से कहा कि अलमारी में पैसे रखे हैं। पैसे निकालकर एक पौवा शराब और ले आओ। रानू ने पैसे निकालने के लिए अलमारी खोली जिसमें नोट की गड्डियां व जेवर रखे थे। उसकी नीयत खराब हो गई और वह नकदी तथा जेवर लेकर चंपत हो गया। तब तक ज्यादा शराब पीने की वजह से अनिल बिस्तर पर पड़े-पड़े सो चुका था। शाम करीब 6 बजे जब पत्नी व बेटा घर लौटे तो अलमारी खुली देखी। जांच की तो जेवर व नकदी गायब थे। उसने 4 सितंबर को खमरिया थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

खेत बेचकर मिले थे पैसे

अनिल मोरे ने पुलिस को बताया कि हाल ही उसने अपना एक खेत बेचा था। जिससे मिली नकदी अलमारी में रखी थी। चोरी की शिकायत दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर जितेंद्र और रानू को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर रानू ने चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से चोरी की रकम व जेवर जब्त किए गए। धारा 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।