Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बाढ़ में खुद ही बूरे फंस गए लोगों को बचाने...

छत्तीसगढ़ : बाढ़ में खुद ही बूरे फंस गए लोगों को बचाने गए नेता जी, रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाई जान




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले तीन दिनों से अलग अलग इलाकों में तेज बारिश (Rain) हो रही है. लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ से हालात हो गए हैं. मुंगेली (Mungeli) जिले के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) के हालात हैं. मुंगेली के सुरीघाट में बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को बचाने के लिए पहुंचे एक नेता जी भी बाढ़ में बूरे फंस गए. रेस्क्यू टीम ने मुश्किल से उनकी जान बचाई. नेता जी पूर्व विधायक भी हैं. बाढ़ में फंसे नेता को बचाने प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया. मुंगेली (Mungeli) के सुरीघाट में बीते रविवार की शाम को कुछ लोगों के बाढ़ (Flood) में फंसे होने की सूचना पूर्व विधायक (Ex-MLA) और कांग्रेस (Congress) नेता चुरावन मंगेशकर को मिली. इसके बाद चुरावन अपने कुछ साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहां कुछ देर देखने के बाद वे खुद ही पानी में उतर गए. कुछ आगे बढ़ने पर पानी का बहाव तेज मिला तो पूर्व विधायक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे बाहर निकाला.

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के ग्राम डोमसरा में बाढ़ में फंसे करीब 20 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. गांव से होकर बहने वाली हाफनदी का जलस्तर बढ़ने से ये सभी फंस गए थे. गांव के बाहर नदी किनारे तीन-चार परिवार रहते थे. रविवार की सुबह नदी का पानी अचानक बढ़ गया. जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले बाढ़ के पानी से चारो तरफ से घिर गए. मामले में प्रशासन के अलर्ट की पोल खोल कर रख दी है. सुबह आठ-नौ बजे से फंसे लोगों को शाम चार बजे बचाया गया. नगर सेना की रेस्क्यू टीम समय रहते यहां नहीं पहुंच सकी. पहुंची भी तो उनकी नाव का मशीन चालू ही नहीं हुई. बांस से नाव की तरह बतवार के सहारे दूसरे किनारे पर पहुंचे. मौके पर जरूर एसडीएम पंडरिया व तहसीलदार,पुलिस की टीम पहुंच गई थी, लेकिन बचाने के उपाय करने के बजाय पानी कम होने का इंतजार करते रहे.