Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हेलमेट नहीं पहनने पर कटा 1 हजार का चालान तो युवक ने...

हेलमेट नहीं पहनने पर कटा 1 हजार का चालान तो युवक ने खोया आपा, जानें फिर क्या हुआ




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

डबल हेलमेट नहीं पहनने पर जुर्माना ठोकने को लेकर प्लाजा चौक पर बवाल हो गया। बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस और बाइक सवार आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। घटना सोमवार शाम पौने चार बजे की है। यह मामला झारखंड के रांची शहर का है।

घटना में डोरंडा निवासी इरफान अहमद व फरीद आलम के अलावा ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात एएसआई अखिलेश प्रसाद जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार इरफान की बाइक पर बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। इसी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने इरफान को रोका और एक हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। सूचना मिलने के बाद लालपुर थानेदार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर थाना लायी। डोरंडा निवासी इरफान अपाची मोटरसाइकिल से एक दोस्त के साथ प्लाजा चौक की ओर से जेल चौक जा रहे थे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी लालपुर थाना पहुंचे। हिरासत में लिए गए युवक और ट्रैफिक एएसआई से पूछताछ की। इसके बाद प्लाजा चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस घटना का फुटेज निकाल रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर गलती एएसआई की है कि बाइक सवार की। फुटेज में दोषी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में रखा है।

मुझे जानते नहीं, विधायक के साथ रहते हैं
चालान मिलने के बाद इरफान भड़क गया। उसने कहा कि मैं तो हेलमेट पहना हूं। मेरे पास गाड़ी के सभी कागजात भी मौजूद हैं तो फिर चालान क्यों देंगे। जो शख्स बाइक में बैठा था, उसे वह लिफ्ट दे रहे थे। अगर वह हेलमेट नहीं पहना है तो इसमें उनकी गलती क्या है। हम किसी भी कीमत पर चालान नहीं भरेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इरफान से कहा कि पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना है। वह नहीं पहना है, फाइन तो भरना होगा। इसी बीच इरफान ने यह कह दिया कि मुझे जानते नहीं, हम विधायक के साथ रहते हैं। फाइन नहीं भरेंगे। यह सुनने के बाद ट्रैफिक एएसआई आक्रोशित हो गए। इरफान के साथ गाली-गलौज करने लगे।

वर्दी का कर रहे हैं इज्जत नहीं तो बता देते
इसी दौरान इरफान का एक अन्य दोस्त डोरंडा निवासी फरीद आलम भी पहुंच गया। गाली-गलौज सुनने के बाद इरफान व फरीद ट्रैफिक जवानों के साथ उलझ पड़े। फरीद ने जवान से कहा कि वर्दी का इज्जत कर रहे हैं, नहीं तो बता देते। इस बात पर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं से धक्का-मुक्की होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। इसी बीच प्लाजा चौक पर भीड़ जमा हो गई। ट्रैफिक पुलिस और इरफान दोनों को मौजूद लोगों ने हटाया।