दिल्ली के एक शख्स को घर जाते समय बड़ा अजीब अनुभव हुआ. शनिवार दोपहर अवनीश शर्मा नाम के शख्स जब छतरपुर से निकले तो उन्होंने कार के इंजन से ‘पटाखों के दगने’ जैसी आवाज सुनी. उन्हें लगा कि बारिश की वजह से इंजन में कुछ समस्या आई होगी, मगर ऐसा था नहीं.
अवनीश ने कार रोकी और बोनट खोला तो हैरान रह गए. इंजन के पीछे एक बड़ा सा अजगर लिपटा हुआ था. अवनीश के मुताबिक, वह बेहद डर गए थे और ये पता होने के बावजूद कि वह जहरीला सांप नहीं है, उसके नजदीक जाने की उनकी हिम्मत नहीं हुई.
शर्मा ने अपेन दोस्तों को मदद के लिए बुलाया. नजदीकी रेजिडेंशियल सोसायटी के गार्ड्स ने उन्हें वाइल्डलाइफ SOS का नंबर दिया. घंटे भर में उनकी एक टीम वहां पहुंची, तब तक लोगों का मजमा कार के चारों तरफ लग चुका था.
5 फुट लंबे इंडियन रॉक पायथन को निकालने में टीम को करीब दो घंटे लगे. मैकेनिक को बुलाकर डैशबोर्ड के फ्रेम्स निकलवाए गए, जब जाकर अजगर को निकाला जा सका. बाहर निकालने के बाद अजगर को असोला-भट्टी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में छोड़ दिया गया.