मोदी सरकार ने साल 2016 में पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट पर पाबंदी की घोषणा की थी। सरकार ने यह कदम काले धन को रोकने के लिए उठाया था। जिसके बाद भारतीय बाजार में 2000 रुपए के नोट जारी किये गए थे। इसके अलावा मोदी सरकार ने 200 रुपए के भी नोट 2017 में भारतीय बाजार में जारी किये थे। अब 200 और 2000 रुपए के नोट को लेकर एक जरूरी सूचना आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 और 2000 रुपये के नोट को लेकर ये जरूरी सूचना बैंकों में कटे-फटे नोट बदलने को लेकर आई है। दरअसल अब कटे-फटे पुराने या गले हुए नोटों को बदलवाने के लिए सरकार ने व्यवस्था की है। जिसके मुताबिक आप कटे-फटे नोटों को बैंक या आरबीआई के चेस्ट बैंक से बदलवा सकते हैं।बता दें कि साल 2016 नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार ने अब तक कई नए नोट जारी कर चुके है। जिसमें 2000 और 200 रुपए के नोट पहली बार जारी किये गये है। जबकि 100, 500, 50, 10 के नए नोट जारी किये गए है।
नोट बदलने के नए नियम –
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के मुताबिक, तीन तरह के नोटों को बदला जा सकता है। पहला वह जिसका धुलाई या कई लोगों के बीच घूमने की वजह से रंग उड़ गया हो। दूसरे में ऐसे नोट जिनके सभी टुकड़े मौजूद हैं। तीसरे मिसमैच वाले नोट।