Home राजनीति कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा

कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कांग्रेस ने मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के साथ ही प्याज और अन्य खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस की नवनियुक्त प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि प्याज 70 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है और टमाटर के दाम भी बढ़ गए हैं।

मुखर्जी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा जमाखोरों को जा रहा है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उत्पाद शुल्क बढ़ने के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर यह 15 रुपये प्रति लीटर है।

पार्टी सचिव (संचार) प्रणव झा ने प्रस्तावित तेल भंडारों पर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि देशभर में तेल रिजर्व रखने के लिए चार संग्रह केंद्रों का प्रस्ताव था, लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।

पार्टी ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी 45 साल की उच्चतम स्तर पर है।

मुखर्जी ने कहा कि बेरोजगारी की दर आठ फीसदी, जिसका मतलब है कि आठ करोड़ लोगों को नौकरी नहीं मिल पाई है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ऑटो सेक्टर अपने सबसे बुरे दौर में है और इससे 300 ऑटो डीलरशिप बंद हो गए हैं। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में भी 91 लाख लोग बेरोजगार हैं।

इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा कि इस साल अगस्त तक अकेले दिल्ली में स्नैचिंग के 4,278 मामले दर्ज किए गए हैं।

मुखर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और राज्य में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं।