Home छत्तीसगढ़ रहस्यमय प्रदेश(छत्तीसगढ़)- कहीं बोलते हैं पत्थर तो कहीं मिलते हैं नागलोक के...

रहस्यमय प्रदेश(छत्तीसगढ़)- कहीं बोलते हैं पत्थर तो कहीं मिलते हैं नागलोक के सांप




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आजतक आपने कई सारी रहस्यमयी चीजें देखी होगी लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे । देश के इन्हीं इलाकों में से एक है हमारा ‘छत्तीसगढ़ प्रदेश।’, प्रकृति ने छत्तीसगढ़ को अपने खजाने से भरपूर सामग्री दी है इसलिए ही यह प्रदेश हरियाली से सदैव घिरा रहता है परन्तु यहां पर बहुत सी अजीव और रहस्यमय जगह भी हैं ।

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ के विलासपुर से करीब 12 किमी के करीव दरिमा हवाई पट्टी पर कुछ पत्थरो के बीच एक ऐसा पत्थर भी है, जिस पर चोट करने से किसी मैटल की तरह ही आवाज आती है । लोग इसी कारण से इस पत्थर को देखने के लिए देश-विदेश से आते हैं । इसी कारण से यहां के स्थानीय लोग इसको ‘ठिनठिनी पखना’ कहते हैं ।

इसी प्रदेश के रायगढ़ जिलें में है ‘नागलोग तपकरा’ नामक जगह, इस इलाके में सांप बहुत ज्यादा मात्रा में पाये जाते हैं । यहां पर वाइपर, नाग, कॉमन करैत जैसे सांपो की 6 विषैली प्रजातियां पाई जाती है । इस जगह में 1 करोड़ की लागत से स्नेक पार्क बनाने की इजाजत भी मिल चुकी है।