Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपनी मां की आखिरी इच्छा की...

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने अपनी मां की आखिरी इच्छा की पूरी, बकाया इतने रुपये….




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरा किया। सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल ने कहा, ‘हमारी बेटी बांसुरी स्वराज ने मिस्टर साल्वे से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें एक रुपया भेंट किया।’

View image on Twitter

दरहसल, हॉस्पिटल जाने से पहले सुषमा स्वराज की सीनियर वकील हरीश साल्वे से बात हुई थी और सुषमा चाहती थीं कि साल्वे कुलभूषण जाधव केस में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी एक रुपये की फीस लेने के लिए यहां आएं।

वहीं हरीश साल्वे ने 6 अगस्त की शाम को सुषमा स्वराज से हुई फोन पर बातचीत को साझा किया है। हरीश साल्वे ने एनडीटीवी से कहा, ‘वह बहुत अच्छे से बात कर रही थीं और बहुत खुश थीं। वह मुझसे पूछ रही थीं कि मैं उनसे क्यों नहीं मिलता। मैंने कहा, ‘मैं आऊंगा और आज उनसे मिलूंगा।’ उन्होंने(सुषमा) कहा, ‘तुम्हें आना पड़ेगा क्योंकि मुझे तुम्हारी फीस देनी है। तुमने कहीं कहा था कि तुम्हें एक रुपये भी नहीं दिया गया. मैं तुम्हें जाधव केस में एक रुपये दूंगी।’

साल्वे ने कहा, ‘वह बहुत खुश थीं और उन्होंने कहा कि वह इस समय अपनी बेटी के ऑफिस में काम कर रही हैं। मैं उनसे आज शाम 6 बजे मिलने वाला था। मुझे आश्चर्य हुआ कि 10 मिनट बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया।’ बता दें कि सुषमा स्वराज 67 साल की थीं और उनका निधन रात 9 बजे हो गया था।