थाना क्षेत्र के अजपुरा बड़ी नहर में शुक्रवार की सुबह अंग्रेजी शराब की सैकड़ों शीशी उतराती मिलीं। शौच के लिए नहर की ओर गए ग्रामीणों ने जाल लगा कर दर्जनों शीशियां निकाल लीं और फरार हो गए। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अजपुरा गांव पहुंची और लोगों को सर्तक करते हुए शराब का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया। ग्रामीणों ने छोटी बड़ी 58 शीशियां पुलिस को वापस कर दीं।
जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव अजपुरा के ग्रामीण शुक्रवार की भोर शौच के लिए अजपुरा बड़ी नहर की ओर गए थे। नहर में बह रही शराब की बोतलों को देख कर ग्रामीण हैरान हो गए। कई ग्रामीणों ने आनन-फानन जाल लगा कर नहर से दर्जनों शीशियां शराब की निकाल लीं। शराब पंजाब प्रांत की थीं। इसके बाद नहर में बह रही शराब की शीशियों को निकालने के लिए होड़ लग गई। जगह-जगह ग्रामीणों ने जाल लगा कर शराब की शीशियां नहर से निकालीं।
ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन जैदपुर पुलिस अजपुरा गांव पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अशोक कुमार भी गांव पहुंचे। उन्होंने शराब के जहरीली होने का हवाला देकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की। साथ ही शराब बरामद होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके बार कई ग्रामीणों ने शराब की 58 शीशियां पुलिस को वापस कर दी। ग्रामीणों के पास शराब की और शीशियों के होने के शक पर पुलिस ने कई घरों की तलाशी भी कराई लेकिन कुछ नहीं मिला। प्रभारी इस्पेक्टर जैदपुर अम्बरीष सिंह बघेल ने बताया कि शराब कहां से आई है। किसने फेंकी है। इसकी जांच की जा रही है। अभी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।