Home विदेश पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए मनमोहन सिंह को बुलावा

पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए मनमोहन सिंह को बुलावा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है.

विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह की काफ़ी तैयारी की है और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी इसमें काफ़ी दिलचस्पी ले रहे हैं.

क़ुरैशी ने कहा कि वो पाकिस्तान सरकार की ओर से मनमोहन सिंह को दावत दे रहे हैं और इसके लिए उन्हें लिखित में औपचारिक निमंत्रण भी जल्द भेजा जाएगा.

काॉरिडोर का उद्घाटन इसी साल नवंबर में होगा लेकिन अभी तारीख़ की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ 9 नवंबर से ये कॉरिडोर औपचारिक तौर पर शुरू हो जाएगा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने मीडिया से कहा, “गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर सिख श्रद्धालुओं के करतारपुर आने को लेकर हम बहुत खुश हैं.”

दरबार साहिब से डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा

पिछले कई सालों से भारत में मौजूद सिख नेता पाकिस्तानी सरकार से इस कॉरिडोर पर काम शुरू करने की अपील कर रहे थे.

काफ़ी लंबी बातचीत के बाद दोनों सरकार इस निर्माण के लिए तैयार हुईं थीं.

ये कॉरिडोर पाकिस्तानी पंजाब के करतारपुर में दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा.

भारतीय श्रद्धालु बिना वीज़ा के सरहद के उस पार जाकर दरबार साहिब गुरुद्वारा जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें केवल एक परमिट लेना होगा.