Home खेल गांगुली ने बताया यदि जीतना है टी20 विश्व कप, तो कारन होगा...

गांगुली ने बताया यदि जीतना है टी20 विश्व कप, तो कारन होगा ये काम..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप 2020 के मद्देनजर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को तुरंत टीम इंडिया में वापस लाना चाहिए। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था।

सौरव गांगुली ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे हुए अपने कॉलम में कहा कि यह अच्छी टीम है। परंतु विराट कोहली को इस प्रारूप में कलाई के स्पिनरों को वापस लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी उम्मीद है कि चहल को सिर्फ इस वजह से आराम दिया गया होगा। क्योंकि दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके और टी-20 विश्व कप में बेहतर करना है तो उन्हें टीम में होना चाहिए।

पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के बारे में दूसरे लोग क्या कह रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि जो शख्स सबसे ज्यादा मायने रखता है। वह कप्तान है। विराट कोहली के लिए यह सबसे जरूरी है कि वह लंबे समय तक शांत बने रहे और खुद पर भरोसा बनाए रखें।

आपको बता दें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का टी20 रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। कुलदीप यादव ने 18 टी20 मैचों में 35 विकेट हासिल किए हैं और उनका इकॉनमी रेट महज 6.72 है। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 31 मैचों में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि उनका इकॉनमी रेट 8 रहा है।