Home राजनीति कांग्रेस ने जारी की भारी-भरकम स्टार प्रचारकों की सूची, पढ़िए पूरी खबर

कांग्रेस ने जारी की भारी-भरकम स्टार प्रचारकों की सूची, पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राज्य विधानसभा के चार उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की भारी-भरकम टीम घोषित की है। एआईसीसी महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा, पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और नेता विरोधी दल देवब्रत सैकिया पूरी टीम को लीड करेंगे। स्टार प्रचारकों की इस सूची में पिछले लोकसभा चुनाव के पहले काफी गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस में शामिल हुए तेजपुर से लोकसभा के प्रत्याशी रहे राज्य के पूर्व नौकरशाह एमवीके भानु के अलावा गुवाहाटी संसदीय सीट से हारी प्रत्याशी रहे राज्य के पूर्व नौकरशाह एमवीके भानु के अलावा गुवाहाटी संसदीय सीट से हारी प्रत्याशी बबीता शर्मा के नाम शामिल नहीं हैं।

संसदीय चुनाव हारने के बाद से यह प्रदेश कांग्रेस के राजनीतिक फलक से अदृश्य-सा है। सूची में कुछ और नेताओं के नाम नहीं होने को लेकर पार्टी के भीतर कई तरह की चर्चाएं हैं। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में प्रदेश कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारकों की 40 सदस्यीय सूची सोमवार को जारी की गई। उपरोक्त नेताओं के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटवार, प्रदेश के पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन, सांसद रानी नराह, गौरव गोगोई, प्रद्युत बरदलै व अब्दुल खालेक भी हैं।

अन्य स्टार प्रचारकों में सुस्मिता देव, राना गोस्वामी, भूपेन बोरा, बीरेन सिंह इंग्ती, सुकुर अली अहमद, शेरमान अली अहमद, जाकिर हुसैन सिकदर, कमलाक्ष्य दे पुरकायस्थ, राजदीप ग्वाला, रूपज्योति कुर्मी, शरत बरकटकी, डॉ नूरुल इस्लाम, अजंता नेउग, वाजेद अली चौधरी, इलियास अली, रकीबुद्दीन अहमद, दुर्गा भूमिज, जमन सिंह ब्रह्मा, डॉ. भगीरथ करण, डॉ.संजय चौधरी , हरीपाल रावत, अपूर्व कुमार भट्टाचार्या, प्रणति फूकन, टंक बहादुर राय, अकन बोरा, सपन कर, रूपेश ग्वाला, भास्कर दहाल और कमल कुमार मोधी के नाम शामिल हैं।

राज्य में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। कांग्रेस की ही तरह भाजपा भी चारों सीटों पर लड़ रही है। एआईयूडीएफ ने केवल एक सीट पर नजरे गडा़ई हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चारों सीटों पर जीतने के दावे कर रही हैं।