Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें किसानों की लाखों की खड़ी फसल हुई चौपट, तेज आंधी-तूफान ने बरपाया...

किसानों की लाखों की खड़ी फसल हुई चौपट, तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी ने तबाही मचा दी। शाहपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी ने तबाही मचा दी। केला, कपा, सोयाबीन सहित अन्य फसलें बरबाद हो गईं। पेड़ जमींदोज हो गए। आंधी थमने के बाद जब किसान खेतों में पहुंचे तो बर्बादी देखकर रो पड़े। दीवाली से पहले किसानों की तबाही का मंजर देखकर हर कोई सिहर उठा। कुछ दिन बाद ही फसलें कटने वाली थी।

शाहपुर क्षेत्र के खामनी, भावसा, मोहद, बंभाड़ा, फोफनार, निमगांव, रायगांव सहित अन्य गांवों में आंधी से भारी नुकसान हुआ है। जो फसलें लगी थी अब उनसे उत्पादन नहीं हो सकेगा। सभी क्षेत्र में आज दोपहर में तेज हवा तूफान के चलते किसानों के लाखो रुपये के केला, ज्वार, कपास, मक्का, सहित सभी फसलो का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार बख्खारी गांव में घरों के पत्रे भी उखाड़ गए और ग्राम खामनि में लागभग दस से पंधरा बिजली के पोल सहीत डीपी भी गिर चुकी है।

आंधी, बारिश ऐसी की कुछ दिखाई भी नहीं दिया

ग्रामीणों ने बताया दोपहर तक मौसम सामान्य था लगभग 3 बजे से बादल छाने लगे और हवाएं चलने लगी। कुछ देर बाद ही तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। आंधी, बारिश इतनी घनी थी कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जो लोग बाहर थे वो घरों में दुबक गए। आंधी थमने के बाद लोग बाहर निकले तो मंजर कुछ और ही था। सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया। रात गुजराने कई लोगों के सिर पर छत तक नहीं बची है।