AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि जिन छह प्रतिशत मुस्लिमों ने पीएम मोदी के लिए बीजेपी को वोट दिया है, उनको क्रिकेट मैच के ‘छक्के’ कहते हैं। इस वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी शेयर किया है।
ओवैसी एक चुनावी सभा में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने वाले हिंदुओं और मुसलमानों की संख्या से जुड़े डाटा पर बात कह रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 2014 और 2019 के बाद देशभर में एक सर्वे किया गया था कि देश की सभी 540 लोकसभा सीटों पर किस-किस धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया। इस सर्वे में सामने आया कि 2014 में 37 फीसदी हिंदू ने मोदी को वोट किया और 2019 में 44 फीसदी ने। अब आप अंदाजा लगाइये, किस के वोट बढ़ रहे हैं। 2014 में 6 फीसदी मुसलमानों ने मोदी को वोट किया और 2019 में भी 6 फीसदी लोगों ने ही मोदी को वोट किया।
इस सर्वे के आने के बाद मेरे पास एक पत्रकाप का फोन आया और उसने जब मेरे से पूछा कि आपके धर्म के लोग भी मोदी को वोट देते हैं, तो मैंने कहा, 6 का नंबर है उसे क्रिकेट की भाषा में छक्का कहते हैं। 6 जो होता है वो छक्का होता है।