भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2019 में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इच्छुक मीडिया संस्थानों से 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। मीडिया संस्थान अपना नामांकन सीधे भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन अशोका रोड़ नई दिल्ली में 31 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू द्वारा मीडिया संस्थानों को राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार देने के संबंध में जारी पत्र के अनुसार राष्ट्रीय मीडिया सम्मान चार श्रेणी में दिए जाएंगे। इसमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया(टेलीविजन) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (रेडियांे) और ऑनलाइन (इंटरनेट) सोशल मीडिया शामिल है