Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें श्मशान में खुदाई के दौरान जमीन के अंदर मटके में बंद मिली...

श्मशान में खुदाई के दौरान जमीन के अंदर मटके में बंद मिली जिंदा बच्ची




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

उत्तर प्रदेश के बरेली में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक श्मशान में जमीन की खुदाई के दौरान अंदर एक मटका मिला। इस मटके के अंदर बच्ची थी, जिसकी सांसें चल रही थीं। बच्ची को देखकर लोगों के होश उड़ गए।

मृत बच्ची को दफनाने गए थे, मिली जिंदा बच्ची

बरेली के सीबीगंज के रहने वाले हितेश कुमार की पत्नी वैशाली महिला दरोगा हैं। गर्भावस्था के बाद उन्होंने प्रीमेच्योर बच्ची को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। हितेश मृत बच्ची को दफनाने श्मशान पहुंचे और उन्होंने बच्ची को दफनाने के लिए गड्ढा खुदवाना शुरू किया। करीब तीन फीट की खुदाई के बाद फावड़ा किसी चीज से टकराया तो मिट्टी को हटाकर देखा गया तो अंदर से एक मटका निकला। मटके के अंदर एक बच्ची थी जिसकी सांस चल रही थीं।

हितेश ने रो रही बच्ची को सीने से लगाया

हितेश ने मटके से निकली बच्ची को अपने सीने से लगा लिया। बच्ची रो रही थी तो उसके लिए दूध का इंतजाम किया गया। हितेश ने इस दौरान पुलिस को भी सूचना दे दी और पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद हितेश ने अपनी मृत बच्ची को दफन किया। बच्ची को कौन गड्ढे में दबा गया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। इस बच्ची का नाम अस्पताल के स्टाफ ने ‘सीता’ रखा है।

बच्ची को जिंदा दफनाने वालों की तलाश कर रही पुलिस

इस मामले में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि जिस किसी ने भी इस बच्ची को जिंदा दफन करने का अमानवीय कृत्य किया है उसे सजा जरूर दी जाएगी। उनका कहना है की पुलिस की टीमें उस परिवार की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने बच्ची को मटके में जिंदा दफन किया है।