छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर के ट्रांसपोटर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस आईडी से लोगों को अश्लील मैसेज किया करता था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की टीम ने आरोपी को ट्रेस कर लिया। आरोपी के पिता को भी इस मामले में पकड़ा गया है। नगर पुलिस अधीक्षक जेपी भारतेंदु ने बताया कि एसईसीएल आवासीय माईनस कालोनी निवासी विकास सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई।
शिकायत में कहा गया था कि उनके नाम से फेसबुक आईडी बनाकर पिछले दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने परिचितों को गंदे मैसेज किए हैं । पुलिस ने आईपी एड्रेस को खोज निकाला जिससे आरोपी के फोन नंबर का पता चला। इसके बाद इस नंबर की लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस वन बी कॉलोनी निवासी पीयूष वर्मा व उसके पिता एसईसीएल कर्मी रवि वर्मा तक पहुंची। दरअसल आरोपी का विकास सिंह का ट्रासपोट के कारोबार को लेकर पुराना विवाद था। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।