Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दो Made in India रोबोट्स इस रेस्टोरेंट में करते हैं नौकरी, वीडियो...

दो Made in India रोबोट्स इस रेस्टोरेंट में करते हैं नौकरी, वीडियो हो रहा वायरल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

केंद्र सरकार देश में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के साथ डिजिटल क्रांति को भी बढ़ा रही है। इसी से प्रेरित होकर ओडिशा में एक शख्स ने अपने रेस्टोरेंट में इंसानों के साथ ही देसी रेबोट्स को भी नौकरी पर रखा है। पूर्वी भारत में ऐसा पहली बार होगा कि जब कोई स्वदेशी रोबोट किसी रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को सर्व कर रहे हों। यह हो रहा है ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में। यहां एक रेस्टोरेंट रोबो शेफ जो कि भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर में बना हुआ है, वहां दो मेड इन इंडिया रोबोट्स ग्राहकों को खाना सर्व करते नजर आाते हैं। यह रेस्टोरेंट बुधवार को ही खुला है और इसके ठीक बाद से बी इसका वीडियो वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार इन इंसानी रोबोट्स में एक मेल है और दूसरा फीमेल है और इनके नाम चंपा-चमेली रखा गया है। बुधवार शाम चंपा-चमेली को रेस्टोरेंट में सर्व करने के लिए फ्लोर पर उतारा गया। यह रोबोट्स सर्विस के दौरान रेस्टोरेंट में ग्राहकों से पूछते भी है कि ‘अपना माने खुशी तो’ मतलब आप खुश तो हैं? यह वही स्लोगन है जो चुनावों के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जारी किया था। रेस्टोरेंट में काम करने वाले चंपा और चमेली रोबोट्स ग्राहकों से ऑर्डर भी लेते हैं।

रोबो शेफ रेस्टोरेंट के मालिक बासा एक सिविल इंजीनियर हैं और अपने इस ने वेंचर के बारे में बताते हैं कि इसकी प्रेरणा अमेरिका में मिली थी। यह दोनों ही रोबोट्स पूरी तरह से भारत में बने हैं और इस रेस्टोरेंट को दूसरों से अलग बनाते हैं। वैसे तो देश में और भी रेस्टोरेंट्स हैं जहां रोबोट्स काम करते हैं लेकिन हमारे यहां रोबोट्स के लिए कोई स्पेशल ट्रैक नहीं बनाया गया है। यह दोनों रोबोट्स राडार की मदद से काम करते हैं। यह जरूरत के हिसाब से काम करते हैं साथ ही ओडिया के अलावा कोई भी भाषा बोल सकते हैं।