Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें होशंगाबाद में बेकाबू होकर पलटी स्कूल बस, 22 बच्चे हुए घायल…

होशंगाबाद में बेकाबू होकर पलटी स्कूल बस, 22 बच्चे हुए घायल…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मध्य प्रदेश के होशांबाद के सांगाखेड़ा तिराहे के पास एक स्कूल बस पलट गई है। बस पलटने से 22 बच्चे घायल हो गए हैं। यह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और फिर पलट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे।

हादसे के बाद सांगाखेड़ा तिराहे पर चीखपुकार मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो और बच्चों को बस से निकलाने का काम शुरू कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घयाल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। यह बस होशंगाबाद के कैंपियन स्कूल की बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक, स्कूल बस में सुरक्षा साधनों का अभाव था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। वही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।