Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें रामपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान पकड़े गए 6 फर्जी पोलिंग एजेंट…

रामपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान पकड़े गए 6 फर्जी पोलिंग एजेंट…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान शुरू होने के बाद वहां से 6 फर्जी पोलिंग एजेंट के पकड़े जाने की खबर है। रजा डिग्री कॉलेज के पास से दो फर्जी पोलिंग एजेंट पकड़े गए। इनमें से एक ने खुद को सपा तो दूसरे ने भाजपा से जुड़ा हुआ बताया है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि फर्जी पोलिंग एजेंट से पूछताछ चल रही है।

रामपुर के चुनावों में आजम खान का दबदबा रहा है। 1980 में वे पहली बार रामपुर से विधायक बने थे। इसके बाद से आजम खान यहां से 9 बार विधायक बन चुके हैं। यूपी में सपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले आजम खान ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी यहां से जीत दर्ज की थी। 2019 में वे लोकसभा चुनाव लड़े और जया प्रदा को हराकर सांसद बने तो विधायक सीट उन्होंने खाली कर दी। हो रहे उपचुनाव में सपा ने आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को यहां से मैदान में उतारा है जिनको जिताने के लिए चुनाव प्रचार के दौरान सांसद पति ने पूरी ताकत झोंक दी।

रामपुर सीट पर सात उम्मीदवारों में जंग

रामपुर सीट पर विधायक पद की दौड़ में सात उम्मीदवार हैं। तजीन फातिमा को टिकट देकर समाजवादी पार्टी और आजम खान दोनों ही यहां अपनी सीट बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा ने यहां से भारत भूषण गुप्ता, कांग्रेस ने अरशद अली खां गुड्डू और बसपा ने जुबैर मसूद खां को टिकट दिया है।

9 बजे तक 6 फीसदी वोटिंग

रामपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बारे में अब तक मिली सूचना के मुताबिक सुबह 9 बजे तक छह प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।