Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह के घर धरने पर बैठ उनके भाई लक्ष्मण...

मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह के घर धरने पर बैठ उनके भाई लक्ष्मण सिंह, रखी ये मांग




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भोपाल में मंगलवार को अनोखी तस्वीर देखने को मिली, जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बंगले पर उनके सगे भाई लक्ष्मण सिंह धरने पर बैठ गए. दरअसल, लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से विधायक हैं और चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर वो समर्थकों संग मंगलवार को भोपाल आये थे. लक्ष्मण सिंह लंबे समय से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग करते आए हैं.

मंगलवार को लक्ष्मण सिंह अपने भाई दिग्विजय सिंह के श्यामला हिल्स स्थित बंगले पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ करीब 200 समर्थक थे. इससे पहले लक्ष्मण सिंह सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर चुके हैं. तब सीएम ने उन्हें चाचोड़ा को जिला बनाने का आश्वासन दिया था. अगर चाचौड़ा जिला बनता है तो वो मध्यप्रदेश का 53वां जिला होगा.

ये पहली बार नहीं है जब लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई हो. इससे पहले लक्ष्मण सिंह ने मध्य प्रदेश में 10 दिन के भीतर कर्जमाफी ना होने पर राहुल गांधी पर निशाना साधा था और उनसे मध्य प्रदेश के किसानों से माफी मांगने को कहा था.