Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नकली खोवा खपने की आशंका, प्रशासनिक टीम कर रही होटलों...

छत्तीसगढ़ : नकली खोवा खपने की आशंका, प्रशासनिक टीम कर रही होटलों की पड़ताल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दिवाली त्यौहार में मिठाइयों की भारी डिमांड रहती है। इसका फायदा उठाकर मिलावटखोर नकली खोवा खपाने की फिराक में रहते हैं। मामले को कलेक्टर ने संज्ञान में लिया। फलस्वरूप प्रशासनिक टीम होटलों और मिष्ठान भंडारों में जाकर जांच-पड़ताल कर रही है।

मिलावटी खोवा की मिठाइयां खपने की आशंका शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। समाचार को संज्ञान में लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने छापामार कार्रवाई के निर्देश जारी किये। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सहित संयुक्त विभागीय दलों के द्वारा शहर के विभिन्न होटलों व मिष्ठान्न भण्डारों में दबिश देकर जांच-पड़ताल कर रही है। सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि राजस्व विभाग, नगर निगम व खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा धमतरी शहर की विभिन्न मिठाई दुकानों और होटलों में पड़ताल की गई। गुणवत्तापूर्वक सामग्रियों का इस्तेमाल करने, स्वच्छता कायम रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर संयुक्त दल द्वारा चालानी कार्यवाही की गई, खाद्य पदार्थ निर्माण में लगे लोगों को मेडिकल कैप, हैंड ग्लोव्स, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिए गए। संयुक्त दल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राजस्व, नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल हैं।