रायपुर के टाटीबंध इलाके में वाहन टकराने के मामूली से विवाद में भाजपा और कांग्रेस के नेता कूद पड़े। कुम्हारी थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर बीते 24 घंटे से माहौल गरमाया हुआ था। बुधवार रात से ही पीड़ित पक्ष आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रातभर थाने में डटा रहा।
गुरुवार को घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और दुर्ग सांसद विजय बघेल कुम्हारी थाना पहुंच गए। इस बीच पुलिसकर्मियों पर पीड़ित पक्ष से अभद्रता करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय ने तीन आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया। प्रार्थी कमल शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनू और सुकेंद्र शर्मा समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 294 323 341 एवं 34 के तहत मामला कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार करके आमानाका पुलिस के हवाले कर दिया।
विवाद की शुरुआत बुधवार को वार्ड-3 पटेल पारा निवासी कमल शर्मा पिता मन्नालाल शर्मा और टाटीबंध निवासी सोनू के बीच बाइक टकराने से हुई। प्रार्थी पक्ष का आरोप है कि, जब उसके परिजन और मित्र आरोपी के घर विवाद की वजह जानने पहुंचे तो आरोपी सोनू ने भाजपा
समर्थित लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट कर दी। रातभर में दो दफा हुई मारपीट के विवाद के बीच प्रार्थी पक्ष के लोगों ने भाजपा समर्थित पप्पू तिवारी के पुत्र अनमोल पर पुलिस की तरफ से उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसके चलते आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात तक ग्रामीण समेत कांग्रेसी थाने में डटे रहे।
सीएम पुत्र और सांसद कैसे पहुंचे, यह भी जानिए…
इसके चलते गुरुवार सुबह ही कुम्हारी पुलिस अनमोल तिवारी को संरक्षण देने के आरोप में कुम्हारी नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष मिथलेश को थाने ले आई। इसकी सूचना पर सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन कुम्हारी थाना पहुंच गए। इसके बाद सीएम पुत्र चैतन्य बघेल भी थाने पहुंचे। उसके जाने के बाद बाद करीब चौबीस घंटे चले वाद-विवाद का पटाक्षेप हुआ।