Home विदेश अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक – आतंकियों पर कार्रवाई करें, वरना.

अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक – आतंकियों पर कार्रवाई करें, वरना.


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी संगठन लगातार भारत में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को एक बार फिर आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यदि सरकार आतंकियों पर कार्रवाई नहीं करेंगी, तो सख्त कदम उठाने होंगे। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों पर इमरान सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है, जो भारत को निशाना बना रहे हैं। आतंकवाद पर 2018 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे समूहों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं की, जिनका पाकिस्तान में संचालन, प्रशिक्षण, आयोजन और फंड जुटाने का काम जारी है।

रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान स्थित लश्कर और जेईएम ने भारतीय और अफगान ठिकानों पर हमला करने की क्षमता और इरादा बनाए रखा है। रिपोर्ट में पिछले साल भारत में हुए पांच आतंकवादी हमलों का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सरकारी अधिकारी इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर चिंतित रहते हैं, जिसमें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप, आतंकवादी भर्ती और कट्टरता और अंतर-धार्मिक तनावों की आशंका जैसे मामले हैं।