Home स्वास्थ तनाव को कम करने में मददगार होंगे ये आसान से टिप्स

तनाव को कम करने में मददगार होंगे ये आसान से टिप्स




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 आज कल हम सारा समय कहीं ना कहीं बीजी रहते ही हैं यहाँ तक की जो लोग काम में इतने मशगूल है की दुनिया में क्या चल रहा है इसका भी होश नहीं है वह लोग भी तनाव के शिकार हैं । हमने हमारा जीवन ही कुछ ऐसा कर लिया है की हम कहीं भी खुश नही है । जो कौशी की जगह थी आज उस जगह को तनाव ले चुका है । आइसमे हमारे लिए परेशानी का खड़ा होना बहुत ही लाज़मी सी बात हो जाती है ।

आज हम बात कर रहे हाइओन लोगों के दिनों दिन बढ़ते स्ट्रेस को आसान कामों से कम करने के बारे में । ज़्यादातर लोग तनाव का शिकार रहते हैं इसके साथ ही वह जब ध्यान नही देते हैं तो बढ़ कर तनाव अवसाद का रूप ले लेता है । ज़्यादातर लोगों का कहना है की उनके पास समय ही नहीं है की वह ऐसा कोई काम करें जिससे उनका ध्यान तनाव बढ़ाने वाली स्थिति से हट सके । पर अब आपको परेशान होने की जरा भी जरूरत नहीं है । आज हम आपको बहुत ही साधारण और सीधे तरीके बता देते हैं तनाव को भगाने के ।

स्ट्रेस टॉय जैसे स्ट्रेस बॉल या स्पिनर आदि का इस्तेमाल करने से तनाव कम करने में मदद मिलती है और मन हमेशा खुश रहता है।इसके साथ ही आप अपने फोन में कोई भी फन लविंग गेम जो आपको पसंद हो वह भी खेल कर स्ट्रेस दूर कर सकते हैं । पर स्पिनर और स्ट्रेस बाल का इस्तेमाल आप कम करते वक्त भी कर सकते हैं ।

गहरी सांसे लेने से तनाव कम होता है। इससे ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कने आदि भी नियंत्रित रहती है इसलिए तनाव कम करने के लिए गहरी सांसें लें।

तनाव हो या ना हों। रोजाना मेडिटेशन करें ताकि आपके दिमाग में सकारात्मक विचार आएं और आप स्वस्थ और तनाव रहित जीवन जी सकें।

आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर कर रहे हैं तो फोन का इस्तेमाल न करें यह लम्हा भी काफी सुकून भरा हो सकता है जिससे आपको खुद के लिए समय तो मिलेगा ही साथ ही आसपास चल रही हलचल से आपको खुशी भी मिलेगी ।