छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बॉडी बिल्डिंग का जनून एक युवा को अस्पताल पहुंचा चुका है। जहां अब वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। बीमार युवक के पिता ने अब इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। पिता का मोहन सिंह ठाकुर के मुताबिक उनके बेटे संदीप सिंह की तबियत इस वजह से बिगड़ी क्योंकि कुछ युवकों ने जानबूझकर उसे नशीले इंजेक्शन और दवाओं का ओवर डोज दे दिया, यह कहकर कि इनके इस्तेमाल से वह बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन बन जाएगा।
पिता ने इस मामले में बेटे के पूर्व परिचित सुमित राय चौधरी एवं निलेश परमार को आरोपी बताया है। इन दोनों ने ही संदीप को जहरीला इंजेक्शन और नशीली दवाएं दी। आरोपी पिछले तीन महीने से इन दवाओं को शक्ति वर्धक बताकर बिना किसी डॉक्टरी सलाह के संदीप को दे रहे थे। यह दवाएं हमेशा उसके पास जिम वाले बैग में ही रहा करती थीं। पिता का आरोप है कि उसके बेटे को जान से मारने की साजिश की तहत यह सब किया गया।