Home समाचार रक्षामंत्री ने की जवानों से मुलाकात, चीनी सेना को लेकर कह दी...

रक्षामंत्री ने की जवानों से मुलाकात, चीनी सेना को लेकर कह दी ऐसी बात कि




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के बुमला क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जवानों से मुलाकात की। सिंह ने कहा कि मुझे यहां तैनात सैनिकों से मिलने और बातचीत करने का मौका मिला। जवानों ने मुझे बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई तनाव नहीं है। यहां (भारत-चीन सीमा पर) हम लोग (भारतीय सेना) और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी बहुत सूझबूझ से काम ले रहे हैं।

राजनाथ गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे। उन्होंने तवांग में 11वें मैत्री दिवस समारोह में कहा था- मैं भारत-चीन सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आम नागरिक नहीं बल्कि रणनीतिक संपत्ति मानता हूं। मुझे अभी भी याद है कि जब एएन-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तो स्थानीय लोगों की मदद से हमें दुर्घटनास्थल के बारे में जानकारी मिली।

अरुणाचल कॉरिडोर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच एक भूमि सेतु का काम करेगा जो रोजगार के अवसर प्रदान करेगा और व्यापार और पर्यटन को एक गति देगा। रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ का अरुणाचल का यह पहला दौरा है।