Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण कार्य पर भड़के लोग, प्रदर्शन…

सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण कार्य पर भड़के लोग, प्रदर्शन…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराड़ी के ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर सार्वजनिक रास्ते पर पर अतिक्रमण कर दुकान निर्माण का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों ने मामले की जांच की मांग के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मामले में एसडीएम ने तहसीलदार से जांच रिपोर्ट तलब की है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि गांव को जाने वाले सार्वजिनक रास्ते और सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर दुकान का निर्माण हटाया हुआ है। सार्वजनिक रास्ते पर दुकान का निर्माण किए जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शिकायत के बाद भी दुकानों को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुकान नहीं हटाए जाने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उप जिलाधिकारी डॉ.अपूर्वा सिंह ने बताया कि मामले में तहसीलदार से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट की आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मल्लू राम, अतर सिंह, जवाहर सिंह, जस्सू धीमान, मनीष, सचिन, नारायण सिंह, जटिया, सनियाराम, रिंकू आदि शामिल रहे।