Home जानिए वॉर्नर के तिहरा शतक जड़ने पर बोले ब्रायन लारा- अगर 400 रन...

वॉर्नर के तिहरा शतक जड़ने पर बोले ब्रायन लारा- अगर 400 रन का मेरा रिकॉर्ड तोड़ते तो..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने खुलासा किया कि अगर डेविड वॉर्नर उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ देते तो वह उन्हें बधाई देने के लिए तैयार थे. लारा ने बताया कि जब मैंने अपने हमवतन गैरी सोबर्स का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ा था तो उन्होंने मुझे बधाई दी थी. बता दें कि डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के विरुद्ध एडिलेड टेस्ट में नाबाद 335 रन की पारी खेली. हालांकि फिर कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी और डेविड वॉर्नर 400 रन बनाने से चूक गए.

रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए

ब्रायन लारा ने कहा- मैं उम्मीद कर रहा था कि डेविड वॉर्नर मुझे पकड़ लेंगे और मुझे पीछे छोड़ देंगे. इसी वजह से मुझे उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उन्हें आगे खेलने का मौका दे सकती है. रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. जब कोई खिलाड़ी रिकॉर्ड तोड़ता है तो यह देखना बहुत ही शानदार होता है.

मैं किसी वजह से एडिलेड में ही था और वह मेरा 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ देते तो मेरे पास मौका था कि मैं स्टेडियम में ना जा पाऊं तो कम से कम इस मौके पर वॉर्नर से तो मिल पाऊंगा. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2004 में नाबाद 400 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था. ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है.