Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 7 साल की बेटी हिना बनी अपने परिवार की मुखिया, पगड़ी पहनाई...

7 साल की बेटी हिना बनी अपने परिवार की मुखिया, पगड़ी पहनाई तो हर किसी की आंख से छलके आंसू…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राजस्थान में अगर किसी परिवार का मुखिया का निधन हो जाता है तो उसके अंतिम संस्कार के तीसरे, चौथे दिन या फिर तेहरवीं के दिन पगड़ी की रस्म की जाती है। ऐसा ही एक मामला जयपुर में सामने है, जहां एक पिता की मौत के बाद परिवार ने 7 साल की बेटी हिना को पगड़ी पहनाकर घर का मुखिया बनाया।

पिता की मौत के बाद बेटी को पहनाई पगड़ी
दरअसल, 30 नवंबर को जयपुर के रहने वाले राजेन्द्र वर्मा बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह ऑटो चलाकर अपने घर का खर्चा चलाता था। रीति-रिवाज है कि पिता की पगड़ी बेटे को ही पहनाई जाती है। लेकिन राजेंद को कोई बेटा नहीं उसको तीन बेटिया हैं। जिनके नाम बेटियां हीना, ईशा और प्रियंका हैं।

देश नाम रोशन कर रही हैं बेटियां
जब परिवार वाले बेटी को पगड़ पहनाने लगे तो पड़ोसी इसका विरोध करने लगे। बोले- ऐसा नहीं होता यह रस्म तो बेटे के साथ होती है। लेकिन हिना के नाना ने तर्क दिया जिसके घर में कोई बेटा नहीं हो तो क्या करें। हम तो अपनी हिना बेटी को ही यह पगड़ी बांधेगे। क्योंकि आज भारत की बेटिया देश में परचम लहरा रही हैं। वह हर फील्ड में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसलिए हम बेटी को ही पगड़ी पहनाएंगे। जब बच्ची को पगड़ी बांधी गई तो वहां मौजूद हर किसी की आंख नम थी।