Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेगा इंटीग्रेटेड प्लान, CM भूपेश...

छत्तीसगढ़ : महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेगा इंटीग्रेटेड प्लान, CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार महिला सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. महिला सुरक्षा के लिए सरकार एक इंटीग्रेटेड प्लान तैयार करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को 2 सप्ताह के अंदर एक प्लान तैयार करने का निर्देश दे दिया है. साथ ही अब डायल 112 को और प्रभावी और कारगर बनाने की ओर सरकार काम करेगी. अब सूबे में महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित किए जा रहे योजनाओं को महिला एवं बाल विकास विभागऔर पुलिस प्रशासन एक साथ संचालित करेगी. एक कदम आगे आकर सरकार महिलाओं को सुरक्षा और सहायता मुहैया कराने के लिए एक मोबाइल एप भी तैयार करने की तैयारी में है.

सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो सप्ताह के अंदर एक इंटीग्रेटेड प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि किसी भी समाज की प्रगति और विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है. छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में भी महिलाओं की महती भागीदारी है. समाज में महिलाओं को सुरक्षित और सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना सरकार का अहम दायित्व है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार भी काम कर रही है.

एक साथ चलेंगी योजनाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि हाल के दिनों में महिलाओं के साथ लगातार घटित घटनाओं के कारण सरकार की चिंता उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने की है. उनका कहा है कि पुलिस प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्तर पर महिलाओं के कल्याण और सुरक्षा के संबंध में अलग-अलग योजनाएं संचालित हो रही है, जिसे अब एक साथ चलाने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डायल 112 की व्यवस्था को व्यवहारिक और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए है. डायल 112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस न केवल प्रभावित या पीड़ित तक तत्काल पहुंचे बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उसे पुलिस वाहन में उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचना भी सुनिश्चित किया जा सके. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल एप भी तैयार किया जाएगा.