Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : ओएलएक्स पर दोपहिया वाहन खरीदने के चक्कर में फिर ठगी,...

छत्तीसगढ़ : ओएलएक्स पर दोपहिया वाहन खरीदने के चक्कर में फिर ठगी, बुजुर्ग हुआ शिकार…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

 ओएलएक्स में दोपहिया वाहन का एड देखकर उसे खरीदने के चक्कर में बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। पैसा ठगने वाले ने खुद को माना एयरपोर्ट में सीआईएसएफ का कर्मचारी बताते हुए बुजुर्ग को झांसे में लेने अपना फर्जी आईडी कार्ड और फोटो व्हाट्एसएप पर भेजा था। शिकायत पर माना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बनवारी लाल शर्मा (62) ने ओएलएक्स में एक एक्टिवा वाहन 19 हजार रुपये में बेचने का एड देखकर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। काईल रीसिव करने वाले ने खुद को सीआइएसएफ का कर्मचारी टिकेश नेताम बताकर यह कहकर झांसे में लिया कि उसका ट्रांसफर होने वाला है इस वजह से अपनी गाड़ी बेचना चाह रहा है।

गाड़ी का सौदा 17 हजार में तय होने पर बनवारी लाल ने बुकिंग के तौर पर कुछ पैसे देने और बाकी गाड़ी लेने पर देने को कहा। ठग ने 3120 रुपए ऑनलाइन भेजने को कहा। बुजुर्ग ने 2120 रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद ठग ने पूछा गाड़ी देखने कब आयेंगे? बुजुर्ग ने आधे घंटे में आने को कहा तो उसने माना बस स्टैंड बुलाया।

बुजुर्ग वहां पहुंचा तब ठग ने कॉल करके विक्रय पर्ची बनवाने के नाम पर दोबारा 3120 रुपए ऑनलाइन मंगवा लिया। इसके बाद गाड़ी को दस्तावेज के साथ भिजवाने को कहकर कोरियर वाले का नंबर 9864510014 दिया। कॉल करने पर उसने 17 हजार रुपये देने पर गाड़ी चेकपोस्ट से निकलने की जानकारी दी।

बुजुर्ग ने टिकेश नेताम को कॉल करके पैसे के बारे में पूछा तो उसने कोरियर वाले को कांफ्रेंस कॉल पर बात की फिर उसने 12 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान करने को कहा, वरना गाड़ी होल्ड में चली जाएगी। बुजुर्ग ने फिर से 12 हजार रुपये भुगतान कर दिया। ठग ने भुगतान पेडिंग होना बताकर फिर से पैसे की मांग की तब बनवारी लाल को शक हुआ।

पैसे भेजने से मना करने के बाद से ठग का मोबाइल स्वीच ऑफ होने पर ठगी के शिकार बुजुर्ग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। राजधानी में इससे पहले भी कार, दोपहिया, मोबाइल आदि बेचने के नाम पर कभी सेना का कर्मचारी तो कभी सीआईएसएफ का कर्मी बनकर शातिर ठगों ने कई लोगों से पैसे ठगे हैं।