Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जज बनी ऑटो चलाने वाले की बेटी, पिता की आंखों में आ...

जज बनी ऑटो चलाने वाले की बेटी, पिता की आंखों में आ गए आंसू…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

पीसीएस जे परीक्षा 2016 में टॉप करने वाली पूनम टोडी के पिता ने ऑटो चलाकर बेटी को पढ़ाया है। पीसीएस जे में इससे पहले दो बार इंटरव्यू देने के बावजूद असफल होने वाली उत्तराखंड के देहरादून पूनम की सक्सेस स्टोरी आप भी जानिये। पूनम के लिए पढ़ाई करना आसान न था।

जहां देहरादून को स्कूली एजुकेशन में एजुकेशन हब माना जाता है। जहां नामी स्कूल हों, वहां पूनम ने सरकारी स्कूलों से अपनी पढ़ाई पूरी की। पूनम ने सरस्वती विद्या मंदिर से 7वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कालेज से 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद डीएवी इंटर कालेज से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद डीएवी पीजी कालेज देहरादून से बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी पास किया। पूनम इन दिनों गढ़वाल यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही हैं।

पूनम के पिता अशोक कुमार टोडी 10वीं पास हैं। वह पहले टिहरी में परचून की दुकान चलाते थे। टिहरी में बांध बनने के बाद वह देहरादून आ गए थे। यहां दुकान शुरू की लेकिन नहीं चल पाई। आखिरकार उन्होंने ऑटो चलाना शुरू किया।

अशोक कुमार टोडी का कहना है कि उनका सपना था कि परिवार की जरूरतों की वजह से वह भले न पढ़ पाए हों लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे। आखिरकार, ऑटो चलाकर मेहनत की। जो भी पैसा कमाया, बच्चों को पढ़ाने में लगाया। आज उनके चार बच्चे हैं, सभी पढ़े-लिखे हैं। उनमें तीसरे नंबर की पूनम टोडी जब जज बनी तो पिता की आंखों में आंसू आ गए। पूनम की मां लता टोडी ने हमेशा उनका साथ दिया।