Home समाचार दुनिया के सबसे अमीर शख्स भारत दौरे पर आ रहे हैं, करना...

दुनिया के सबसे अमीर शख्स भारत दौरे पर आ रहे हैं, करना पड़ सकता है भारी विरोध का सामना…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन कंपनी के संस्थापक जेफ बेजोस अगले हफ्ते भारत दौरे पर होंगे. हालांकि उनके इस दौरे की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. भारत दौरे पर जेफ बेजोस कंपनी की इवेंट में भाग लेंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस दौरान जेफ बेजोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. संभव है कि इस दौरे पर जेफ बेजोस को भारतीय ट्रेडर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़े.

राजधानी नई दिल्ली में लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जेफ बेजोस इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री से इस विषय पर हो सकती है बात कहा जा रहा है कि इस दौरे पर जेफ बेजोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. संभव है कि इस मुलाकात में ई-कॉमर्स संबंधित विषयों पर चर्चा हो. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

क्यों विरोध करेंगे ट्रेडर्स
करीब 7 करोड़ रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि जेफ बेजोस के इस दौरे पर वे 300 शहरों में विरोध करेंगे. गौरतलब है कि साल 2015 से ही CAIT ने ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन और वॉलमार्ट की मालिकाना वाली फ्लिपकार्ट के खिलाफ विरोध कर रहा है. CAIT का कहना है कि ये कंपनियां ग्राहकों को भारी डिस्काउंट देने के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों का उल्लंघन कर रही हैं.

अमेजन ने दी थी ये सफाई
अमेजन ने पहले कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म की वजह से हजारों छोटे विक्रेताओं समेत उद्यमियों को रोजगार मिलता है, लेकिन सीएआईटी इस बात से सहमत नहीं है. CAIT के ग्रुप सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देश के कई छोटे-बड़े शहरों में जेफ बेजोस के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध करेंगे. हमें उम्मीद है कि इसमें करीब 1 लाख ट्रेडर्स को हम शामिल कर सकेंगे.