Home जानिए ये 5 बातें घर में झगड़ों की वजह बनती हैं, करें इन्हें...

ये 5 बातें घर में झगड़ों की वजह बनती हैं, करें इन्हें दूर करने की कोशिश…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

हर व्यक्ति चाहता है की उसके घर में सुख शांति बनी रहें, घर के सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहें, सभी एक दूसरे के प्रति प्यार से व्यवहार करें। अगर आपके परिवार में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। तो सबसे पहले आपको यह पता करना जरूरी है कि ये झगड़े की वजह क्या हैं। आमतौर पर घरों में झगड़ो का कारण लगभग एक सा ही होता है। आज हम आपको बतायेगे अधिकतर घरों में झगड़े होने के सामान्य कारण, जिन्हे जानकर आप उन्हें सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं।

एक दूसरे को ना समझना

परिवार में ख़ुशी रहे, हर कोई एक दूसरे के साथ प्यार से रहे, एक दूसरे को सम्मान दें, लड़ाई झगड़ा न हो, तो इसके लिए सबसे जरुरी होता है की घर के सदस्य आपस में एक दूसरे को अच्छे से समझें। और यदि घर के सभी लोग एक दूसरे को समझते हैं तो हर कोई एक दूसरे अच्छा बुरा बता सकता है, ऐसा करने से घर का माहौल अच्छा रहता है। और इससे घर में सुख शांति और परिवार के सदस्यों के बीच प्यार भी बढ़ता है।

बहस करना

ताली कभी-भी एक हाथ से नहीं बजती। जब किसी बात पर दो लोगों के बीच बहस होती है, तो अगर उनमें से एक बोलने के बजाय शांति से दूसरे की सुने, तो शायद बहस बंद हो जाए। लेकिन अधिकतर लोग ऐसे में खुद पर से काबू खो देते हैं। इससे आप अपनी गरिमा और आत्म-सम्मान भी खो सकते हैं। याद रखिए कि परिवार में शांति बनाए रखना बहस जीतने से ज़्यादा ज़रूरी है।

एक दूसरे का सम्मान ना करना

अपने यह तो सुना ही होगा की यदि आप किसी को इज्जत देते है तो उससे आशा कर सकते है की वो भी आपको इज्जत दे। यह आपके घर के सदस्यों के बीच भी लागू होता है यदि आप अपने घर में रहने वाले हर बड़े छोटे को सम्मान देते हैं, तो ऐसा करने से आपके बीच हमेशा प्यार ही रहता है और किसी भी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं होता है।

बोलने का लहजा सही नहीं रखना

अगर एक जन अपना आपा खो बैठता है, तो अकसर दूसरे को भी गुस्सा आ जाता है। भले ही आपको उसकी बात कितनी बुरी क्यों न लगी हो, पर आप ताने मत मारिए और न ही अपनी आवाज़ ऊँची कीजिए। ऐसी कोई भी चुभनेवाली बात मत कहिए।

क्रोध है लड़ाई की सबसे बड़ी वजह

गुस्सा किसी भी रिश्ते को तोड़ने, घर में लड़ाई, कलेश का सबसे बड़ा कारण होता है। और यदि आप हमेशा सबसे साथ गुस्से से पेश आते हैं, किसी से भी प्यार से बात नहीं करते हैं तो याद रखिए की हमेशा हर किसी के साथ किसी न किसी बात को लेकर आपका कलेश होता रहता है। और ऐसा करने से आपके रिश्ते भी धीरे धीरे बिखरने लगते हैं।