Home मनोरंजन 17वें दिन ‘तानाजी’ का धुआंधार कलेक्शन, बजट भी नहीं निकाल पाई दीपिका...

17वें दिन ‘तानाजी’ का धुआंधार कलेक्शन, बजट भी नहीं निकाल पाई दीपिका की ‘छपाक’




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस शुक्रवार दो और फिल्मों ने दस्तक दी, जिनमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और कंगना रनौत की ‘पंगा’ है। इन सबके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बना रखी है।

‘तानाजी’ ने पहले हफ्ते 118.91 करोड़ और दूसरे हफ्ते 78.54 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को 5.38 करोड़, शनिवार को 9.52 करोड़ और रविवार को 11.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। 17 दिन में फिल्म ने 224.25 करोड़ जुटा लिए हैं। अनुमान है ‘तानाजी’ 250 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म में अजय देवगन ने तानाजी का किरदार निभाया है जबकि काजोल तानाजी की पत्नी सावित्री बाई के किरदार में हैं। सैफ अली खान निगेटिव किरादर में हैं उनके किरदार का नाम उदय भान होता है। फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ है। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं अजय देवगन और भूषण कुमार ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

अब बात करते हैं ‘तानाजी’ के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ की। दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से फिल्म खूब चर्चा में तो रही लेकिन उसका फायदा फिल्म को नहीं मिला। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘पंगा’ के रिलीज होने के बाद ‘छपाक’ ज्यादातर सिनेमाघरों से उतर गई है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 35 करोड़ है जबकि इसका बजट 45 करोड़ है। इस तरह ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है।

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित ‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। जबकि फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका और मेघना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।