Home समाचार CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प, बंगाल में 2 की...

CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प, बंगाल में 2 की मौत, बिहार में 15 लोग हुए घायल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारी और समर्थक आमने-सामने आ गए। खबरों के मुताबिक दोनों गुटों में झड़प के चलते दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक लोग घायल हो गए। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच देसी बम फेंके गए और गोलियां भी चलाई गईं।

इस हमले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “साहेबनगर के स्थानीय लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। अचानक, टीएमसी के गुंडों ने उनपर बम से हमला किया। घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। कम से कम 4 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

वहीं दूसरी ओर बिहार के सीतामढ़ी में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

खबरों के मुताबिक, जिले के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत भाउर इलाके में बुधवार को भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों और विपक्ष के दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया।