Home समाचार नए इनकम टैक्स स्लैब में भी ले सकते हैं ये 50 तरह...

नए इनकम टैक्स स्लैब में भी ले सकते हैं ये 50 तरह के छूट, करदाताओं के लिए अच्छी खबर…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की है। वहीं, सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत उन्होंने दो तरह के इनकम टैक्स स्लैब का विकल्प दिया। इसके बाद से लोगों के मन में ये शंका व्याप्त है कि अब कर भुगतान के दौरान मिलने वाले छूट में कटौती कर दी गई है, अब कई मदों पर मिलने वाले छूट नहीं मिलेंगे। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि अभी भी करदाताओं को 50 तरह के छूट मिलेंगे, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।

इन 50 मदों पर मिलेगी करदाताओं को छूट

  • 5 लाख रुपए तक का वीआरएस भुगतान
  • जीवन बीमा पॉलिसी के तहत मिलने वाला बोनस (कुछ शर्तों के अधीन)
  • जीपीएफ पर ब्याज
  • पीपीएफ पर ब्याज
  • नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) से इसकी निकासी या बंद होने पर प्राप्त की गई रकम
  • शिक्षा में लगाई गई रकमा, छात्रवृत्ति
  • सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाली राशि
  • एनपीएस को बंद करने पर मिलने वाला भुगतान
  • आंशिक निकासी पेंशन मद में मिलने वाला भुगतान (कुछ शर्तों के साथ)
  • छात्रवृत्ति की राशि
  • सरकार या सरकारी संस्थान से किसी सम्मान के साथ मिलने वाली राशि
  • शौर्य सम्मान के तहत मिलने वाली पेंशन
  • नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम अथवा नॉर्थ चाचर हिल्स, मिकिर हिल्स, खासी हिल्स, जयंतिया हिल्स और गारो हिल्स अथवा लद्दाख के जिले के निवासियों को लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय
  • सिक्किम के निवासियों को सरकार से अथवा लाभांश के तौर पर या प्रतिभूतियों के ब्याज से होने वाली आय
  • कृषि से होने वाली आय
  • अविभाजित हिंदू परिवार के किसी सदस्य को परिवार की संपत्ति से मिलने वाला धन
  • कंपनी के भागीदार को मिलने वाला लाभ का हिस्सा
  • प्रवासी भारतीयों को कुछ प्रतिभूतियों
  • ऋणपत्रों और प्रावासी (बाह्य) खाते में रखे धन पर मिलने वाला ब्याज विदेशी राजनयिकों
  • दलों और प्रशिक्षुओं को होने वाली आय
  • विदेश में सेवा के बदले किसी भारतीय नागरिक को भारत सरकार से मिलने वाली राशि मृत्यु
  • सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली ग्रैच्यूटी (सरकारी कर्मचारियों के लिये कोई सीमा नहीं) अन्य के लिये 20 लाख रुपए तक) की छूट
  • भोपाल गैस त्रासदी के भुक्तभोगियों को मिलने वाला मुआवजा
  • किसी आपदा की स्थिति में सरकार से मिलने वाली सहायता राशि
  • वीआरएस के तहत मिलने वाली पांच लाख रुपए तक की राशि सेवानिवृत्ति के समय बची छुट्टियों के बदले मिलने वाली नकदी (सरकारी कर्मचारियों के लिये कोई सीमा नहीं, अन्य के लिये तीन लाख रुपए तक)
  • जीवन बीमा पॉलिसी से बोनस समेत मिलनी वाली राशि (कुछ शर्तों के साथ)
  • मृत्यु पर बीमा से मिलने वाली राशि (बिना शर्तों के)