आज से संसद का दूसरा बजट सत्र शुरू हो गया। पहले दिन कांग्रेस ने सदन में दिल्ली हिंसा पर जोरदार हंंगामा करना शुरू कर दिया। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करने लगे।
बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस के सांसद सदन से बाहर निकलकर गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली हिंसा में केंद्र सरकार की कथित विफलता पर इस्तीफा मांगेगी।
दिल्ली में हिंसा को लेकर कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि दूसरा बजट सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा। फिलहाल शुरूआत में नारेबाजी के चलते संसद के दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिए गए हैं।
कांग्रेस के प्रदर्शन में राहुल गांधी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।