Home समाचार पश्चिम बंगाल में अमित शाह की हुंकार पर ममता का पटलवार, कहा-...

पश्चिम बंगाल में अमित शाह की हुंकार पर ममता का पटलवार, कहा- दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित नरसंहार, यहां बर्दाश्त…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कोलकाता: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में दो सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए अमित शाह ने एक बार फिर ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की बड़ी जीत होगी और यहां भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं, शाह की सभा के दौरान एक बार फिर समर्थकों ने ‘गोली मारो…’ के नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री शाह के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं उन लोगों की निंदा करती हूं, जिन्होंने कथित ‘गोली मारो…’ के नारे लगाए हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगी। फिलहाल पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

ममत बनर्जी ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह दिल्ली नहीं है। कोलकाता में ऐसे नारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा को भी लेकर शाह पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में हुई हिंसा एक पूर्व नियोजित नरसंहार था। मोदी सरकार पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है। लेकिन उनके ये मनसूबे कभी कामयाब नहीं होगी।

वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी अमित शाह पर निशाना साधा है। पार्टी ने अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल आकर भाषण देने के बजाए शाह को दिल्ली हिंसा के लिए माफी मांगनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल कट्टरता और घृणा के बगैर बेहतर है और आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में यह फैलाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि रविवार को कोलकाता के शहीद मीनार इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भारी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे। आरोप है कि इस दौरान यहां ‘गोली मारो…’ जैसे नारे लगाए गए।